Nexon CNG vs Brezza CNG: इंजन से माइलेज तक, किस SUV को खरीदना है पैसा वसूल?

Nexon CNG vs Brezza CNG: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से भारत में CNG कारों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। आजकल तो कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भी अब CNG का विकल्प आ चुका है। इसमें टाटा नेक्सन CNG और मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा CNG दो बहुत ही लोकप्रिय कारें हैं। ऐसे में काफी सारे लोग इस उलझन में पड़ जाते हैं कि इन दोनों में से कौन सी कार ली जाए। अगर आप भी इस उलझन में हैं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपकी सारी उलझनें दूर हो जाने वाली हैं। क्योंकि यहां पर हम अच्छे से इन दोनों कारों की तुलना करेंगे और जानेंगे कि कौनसी कार आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। तो चलो अच्छे से जानते हैं इन दोनों कारों के बारे में। 

Nexon CNG vs Brezza CNG Features

देखिए यह दोनों ही कारें अपने खास फीचर्स के साथ ग्राहकों को लुभाने का दम रखती हैं। जैसे कि Nexon CNG के टॉप वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं Brezza CNG के टॉप वैरिएंट में आपको LED हेडलैंप, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे कुछ खास फीचर्स मिलेंगे। इससे हम कह सकते हैं कि अगर आपको बेहतर टेक्नोलॉजी से लैस गाडी चाहिए तो Nexon CNG आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगी, जबकि एक प्रीमियम कार विकल्प के लिए आप Brezza CNG पर नज़र डाल सकते हैं। 

Nexon CNG vs Brezza CNG Safety

यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए इन दोनों ही कारों में महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर्स शामिल किये गए हैं। लेकिन अगर आसान शब्दों में समझा जाए तो Nexon CNG को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है और Brezza CNG को 4-स्टार रेटिंग मिली है। आप इससे समझ ही सकते हैं की बॉडी स्ट्रक्चर की मज़बूती के मामले में Nexon CNG एक काफी बढ़िया कार है। 

Nexon CNG vs Brezza CNG Engine

दोनों दोनों SUVs के इंजन में हमें काफी अंतर देखने को मिलता है। Nexon CNG में आपको टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120 PS पावर और 170 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बात करें Brezza CNG की तो इसमें आपको 1.5L K15C पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 87 PS पावर और 121.5 Nm का टॉर्क देगा। इससे साफ ज़ाहिर हो जाता है कि इंजन के मामले में Nexon CNG काफी ज़्यादा पावरफुल है और बेहतर है। लेकिन Brezza CNG अपनी यह कमी को पूरा कर लेती है अपनी माइलेज के ज़रिये से। 

Nexon CNG vs Brezza CNG Mileage

बात की जाए माइलेज की तो इन दोनों कारों में कांटे की टक्कर हमें देखने को मिलती है। आपको बता दें कि नेक्सॉन आपको 26.1 किमी/किग्रा की माइलेज देती है जबकि Brezza CNG में आपको शानदार 27.1 किमी/किग्रा की माइलेज मिलने वाली है। भले ही यह फर्क केवल 1 किमी/किग्रा है, परंतु फिर भी इससे आपके बजट पर काफी बजट पड़ सकता है। 

Nexon CNG vs Brezza CNG Price

किसी भी कार को खरीदने में उसकी कीमत एक बहुत बड़ा कारक होती है। यहां पर आपको जान लेना चाहिए कि Nexon CNG की शुरुआती कीमत ₹9.29 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि Brezza CNG की कीमत 12 लाख 26 हजार (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है। हालांकि अलग अलग वैरिएंट के लिए इन कारों की अलग अलग कीमत हो सकती है। 

Conclusion

यहां तक आते आते हम समझ सकते हैं कि Nexon CNG और Brezza CNG, दोनों ही काफी अच्छी कारें हैं। आख़िरकार आपका चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं। अगर आप 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ अधिक फीचर्स चाहते हैं तो Nexon CNG आपके लिए अच्छी कार है। हालांकि आपको अगर ज़्यादा माइलेज और प्रीमियम फीचर्स चाहिए तो आप Brezza CNG पर गौर कर सकते हैं। 

Leave a Comment