बजाज कंपनी अपनी नई नई बाइक्स के साथ मार्किट में खलबली मचाती ही रहती है। ऐसे में एक बार फिर से बजाज पल्सर N160 और बजाज Dominar E27.5 लांच करके कंपनी ने तहलका मचा दिया है। अपने बढ़िया डिज़ाइन और किफायती फीचर्स के साथ यह दोनों ही बाइक्स ग्राहकों का ध्यान खींच रही हैं। आईये जानते हैं, कि यह बाइक्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो भी सकती हैं या फिर नहीं।
Bajaj Pulsar N150, Bajaj Pulsar N160 Update
देखिये यह बाइक पूरी तरह से नई नहीं है। बल्कि, यह बाइक नए अपडेट के साथ लांच हुई है। Pulsar N150 और N160 में सबसे बड़ा बदलाव है नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लैस है। सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए अब N150 में अब रियर डिस्क ब्रेक का ऑप्शन उपलब्ध करवाया गया है जो केवल इसके टॉप वैरिएंट में ही उपलब्ध था। इसके साथ ही दोनों ही बाइक्स नए कलर ऑप्शन के साथ ही आई हैं। कुल मिलाकर दोनों ही बाइक्स को पहले से और भी बेहतर और आधुनिक बना दिया गया है।
Bajaj Pulsar N150, N160 Design
सरल अर्थों में अगर हम समझें तो N150 और N160 के डिज़ाइन में कुछ मामूली बदलाव हुए हैं। N150 में तीखे साइड पैनल और बदले हुए ग्राफिक्स की वजह से यह बाइक पहले से ज़्यादा एग्रेसिव हो गई है, जबकि N160 के प्रीमियम डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है। नया कलर प्लेट भी बाइक को पहले से ज़्यादा आकर्षक बनाता है। खासकर N150 का ब्लैक-व्हाइट और N160 का ट्राय-कलर ऑप्शन। इससे बाइक में आपको एक नई फील मिलने वाली है।
Bajaj Pulsar N150, N160 Performance
असल में Bajaj Pulsar N150, N160 के इंजनों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बजाज पल्सर का N150 मॉडल 149.5cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है जो 14.3 bhp की पावर और 13.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा N160 में आपको 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 15.68 bhp की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह दोनों ही बाइक्स रोज़ मर्राह की यात्राओं के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं।
Bajaj Pulsar N150, N160 Technology
टेक्नोलॉजी के मामले में भी पल्सर N150 और N160 में आपको ज़्यादा अपडेट नहीं मिलेंगे। दोनों के टॉप वैरिएंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसके साथ ही आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल जैसी जरूरी जानकारी इसी क्लस्टर पर मिल जाती है। मतलब कि इसकी टेक्नोलॉजी का मुख्य अपडेट ब्लूटूथ फीचर का ही है।
Bajaj Pulsar N150, N160 Control & Safety
सुरक्षा के लहजे से भी दोनों ही विश्वसनीय बाइक्स हैं। टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और नाइट्रॉक्स गैस रियर सस्पेंशन आपको बेहतर ग्रिप देते हैं और बढ़िया मेटेरियल से बनी सीटें सीटें आपके सफर को आरामदायक बनाती हैं। इनमें ट्यूबलैस टायर उपलब्ध करवाए गए हैं जिससे पंक्चर का झंझट ही ख़तम हो जाता है। इस तरह के और भी सुरक्षा फीचर्स इन बाइक्स में उपलब्ध करवाए गए हैं।
Bajaj Pulsar N150, N160 Price in India
अब किसी बाइक में फीचर्स बढ़ाए गए हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि उसकी कीमत में भी बढ़ोतरी होगी ही। ऐसे में आपको बता दें कि बजाज पल्सर N150 की कीमत ₹1,28,350 से शुरू होती है और बजाज पल्सर N160 की कीमत तकरीबन ₹1,45,457 से शुरू होती है। आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इन दोनों ही बाइक्स की कीमत एक्स शो रूम, दिल्ली के आधार पर है।
Conclusion
भले ही इन दोनों बाइक्स के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया, परंतु फिर भी इसमें काफी एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है जो रोज़ मर्राह की यात्राओं के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाले हैं। आपको जानकर ख़ुशी होगी कि दोनों बाइक्स की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसके लिए आप अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।